पुलिस ने चलाया एंटी ड्रग्स अभियान, सत्र न्यायाधीश ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में एंटी ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने स्कूल व कॉलेज के बच्चों की सहायता से जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को सत्र न्यायाधीश बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बिलासपुर के एस.पी. अशोक कुमार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने  के लिए हिमाचल प्रदेश में दोहरी नीति अपनाई है।
PunjabKesari


नशीले पदार्थों के कारोबार की उखाड़ेंगे जड़ें

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक ओर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया है तो वहीं दूसरी ओर नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है ताकि भविष्य में नशीले पदार्थों की मांग सदैव समाप्त होने से नशीले पदार्थों के कारोबार की जड़ें उखड़ सकें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News