राजनाथ के दौरे व शीतकालीन सत्र पर BJP विधायक दल में मंथन (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 04:49 PM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत जल्द प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में पना प्रमुखों के सम्मेलन करने का फैसला लिया है जिसकी शुरुआत जयराम के गृह क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र से की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बैठक काफी अच्छे माहौल में संपन हुई है और बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। 
PunjabKesari

28 नवंबर को मंडी आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 
संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से चारों लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में पना प्रमुख सम्मेलनों को करवाने का फैसला लिया गया है जिसकी शुरुआत मंडी संसदीय क्षेत्र से 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली जाएगी। वहीं बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में किन विषयों को लेकर जाना है उसपर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास सरकार को शीतकालीन सत्र मे घेरने के लिए कोई स्थायी मुद्दे नहीं है। जो मुद्दा विपक्ष उठाता है उसे वह दो या तीन दिन से ज्यादा चलाने में असमर्थ रहते है और जनता उनकी बात सुनना भी नहीं चाहती। कांग्रेस मुद्दाहीन विपक्ष बन कर रह चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News