मुख्यमंत्री अमरेन्द्र ने खुद संभाला पर्यावरण विभाग, सोनी को दी और जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 09:08 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज कैबिनेट में मामूली फेरबदल करते हुए पर्यावरण विभाग स्वयं संभाल लिया है ताकि राज्य को औद्योगिक विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। इससे पहले पर्यावरण विभाग शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी देख रहे थे। उनसे यह विभाग मुख्यमंत्री ने वापस लेते हुए स्वयं देखने का निर्णय लिया। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी को अब फूड प्रोसैसिंग विभाग मुख्यमंत्री ने सौंप दिया है। सोनी के पास स्कूल शिक्षा विभाग भी बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने देर शाम अपना फैसला सुनाया है। वातावरण विभाग के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी जुड़ा हुआ है। आजकल वैसे भी प्रदूषण का मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री का विचार था कि वह स्वयं इस विभाग को देखेंगे ताकि एक तो दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के मामले में मचाए जा रहे शोर पर करारा जवाब दिया जा सके तथा साथ ही नए उद्योगों को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एन.ओ.सी. लेनी पड़ती है। इसलिए वातावरण विभाग उनके पास होने से औद्योगिक विकास के लिए नए उद्योगों को जल्द एन.ओ.सी. दिलवाने में भी मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News