एक-एक कातिल व दंगाई को कड़ी सजा मिलेगी: तरुण चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:09 PM (IST)

अमृतसर(कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा 1984 में सिखों के खिलाफ दिए गए कत्लेआम, जिसमें 3000 से ज्यादा निर्दोष मारे गए थे, को न्याय दिलाने के लिए गठित की गई एस.आई.टी. की गहन जांच के बाद पटियाला हाऊस कोर्ट द्वारा आरोपित 2 लोगों नरेश सेहरावट व यशपाल सिंह को फांसी व उम्र कैद की सजा देकर सिख समाज को न्याय मिलने की आस जताई है। 

चुघ ने कहा कि अभी तो शुरूआत है एक-एक कातिल, दंगाई को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1984 के कातिलों की शरणस्थली कांग्रेस 1984 के कातिलों को बचाने व छिपाने पर स्थिति स्पष्ट करे। चुघ ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि 1984 के कत्ल पर 1993 में पर्चा हुआ फिर फाइल बंद कर दी। चुघ ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी कत्लोगारद में शामिल कांग्रेस के नेताओं जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार व कमल नाथ आदि नेताओं पर कानून का शिकंजा और मजबूत हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News