बाबा रामदेव पर मेहरबान हुई जयराम सरकार, सोलन में लीज पर मिलेगी जमीन (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 02:05 PM (IST)

शिमला (योगराज): जयराम मंत्रिमंडल ने बाबा रामदेव को सोलन के साधुपुल में 96 बीघा जमीन लीज पर देने का निर्णय लिया है। शिमला में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आज फैसला सरकार ने किया है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में बाबा रामदेव ने सोलन के साधुपुल में पतंजलि आयुर्वेद केंद्र प्लांट स्थापित करने के लिए सरकार से एक रुपए लीज पर जमीन देने का आग्रह किया था, जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने खारिज कर दिया था लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब भाजपा सरकार ने रामदेव को साधुपुल में पतंजलि आयुर्वैदिक प्लांट स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है।

लीज मनी पर सांझा नही की जानकारी
भाजपा सरकार की मेहरबानी से बाबा रामदेव अब हिमाचल प्रदेश की जड़ी-बूटियों का प्रयोग करके दवाइयों और अन्य उत्पादों का निर्माण कर सकेंगे। हालांकि सरकार ने लीज मनी को बढ़ाया है या नहीं इस पर कोई जानकारी सांझा नही की है।

5 बीघा जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे भूमिहीन किसान
हिमाचल प्रदेश में भूमिहीन किसान लंबे अरसे से 5 बीघा जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जिस पर अभी तक सभी सरकारों ने चुप्पी साध रखी है जबकि दूसरी तरफ बाबाओं को मुफ्त में जमीने बांटी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News