‘हिटमैन’ रोहित जैसे-जैसे रन बरसाएंगे, टूटते जाएंगे यह 5 बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:29 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में पहले टी-20 से करेगी। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। लेकिन सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रोहित पर रहेंगी। अगर रोहित पहले टी-20 में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो गए तो एक नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएंगे। यह संभव होता दिख भी रहा है क्योंकि रोहित इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित द्वारा लगाया एक बड़ा शॉट भी उनका कद बढ़ा सकता है। पेश है पांच ऐसे रिकॉर्ड जो रोहित ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में तोड़ सकते हैं।

8 छक्के लगाकर बनेंगे टी-20 के सिक्सर किंग

inidan cricketer, rohit sharma

रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं अभी उनके नाम पर 96 छक्के जडऩे का रिकॉर्ड है उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (103 छक्के) हैं, क्योंकि यह दोनों दिग्गज ही अभी इंंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे ऐसे में रोहित के पास उनका रिकॉर्ड तोडऩे का सुनहरी मौका है। 

सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

sports news, cricket news hindi, Rohit sharma

रोहित 87 टी-20 मैचों में अब तक कुल 200 चौके लगाए हैं। सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वह तिलकरत्ने दिलशान (223), मोहम्मद शहजाद (218) और विराट कोहली (214) के बाद चौथे स्थान पर हैं। सीरीज के दौरान वह यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Rohit Sharma Team India

रोहित को टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 65 रन की जरूरत है। रोहित अब तक 2207 रन बना चुके हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (75 मैच 2271 रन) चल रहे हैं। रोहित 87 मैचों में 2207 रन बना चुके हैं।

2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका 

Sports

रोहित इस साल 16 टी-20 मैचों में 560 रन चुके हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां (17 मैच, 576 रन) चल रहे हैं। इसके बाद 572 रनों के साथ धवन दूसरे तो पाकिस्तान के ही बाबर आजम 563 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के पास इन सभी को पीछे छोडऩे का मौका है। 

चौके-छक्के लगाने वाले पहले भारतीय

PunjabKesariSPORTS ROHIT SHARMA

रोहित 4 छक्के लगाकर इंटरनेशनल टी-20 में 100 छक्के और 200 चौके लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित से पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल कर चुके हैं, उन्होंने 75 मैचों में 200 चौके और 103 छक्के लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News