जमीन कुर्की के विरोध में किसानों ने सब-तहसील आगे दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:36 PM (IST)

लौंगोवाल (विशिष्ट): एक किसान की जमीन की कुर्की के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां)के कार्यकत्र्ताओं ने सब तहसील काम्पलैक्स में प्रशासन के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। 

भाकियू के जिला नेता जसविन्दर सिंह सोमा, ब्लाक नेताओं सरूप चंद किला भरियां और गोबिन्दर बडरुखां ने बताया कि सुखदेव सिंह निवासी गाहु पत्ती लौंगोवाल का यहां के एक साहूकार के साथ पैसों का लेन-देन था और साहूकार ने उक्त किसान से धोखे के साथ खाली परनोट पर अंगूठा लगवा लिया। उक्त साहूकार सरकार की शह पर किसान की कीमती जमीन को कौडिय़ों के भाव हड़पना चाहता है परन्तु किसान यूनियन किसी भी कीमत पर कुर्की सफल नही होने देगी। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार के कुर्की न करने के दावे खोखले सिद्ध हो रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News