वाल्मीकि/मजहबी सिख महासभा ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:58 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): वाल्मीकि/मजहबी सिख महासभा द्वारा अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह धालीवाल व उप चेयरमैन जगतार मक्खू की अध्यक्षता में दलित विद्यार्थियों से ली जा रही परीक्षा फीसों के विरोध में पंजाब सरकार प्रति रोष जाहिर करते हुए जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स के सामने पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर वाल्मीकि मजहबी सिख महासभा के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित विद्यार्थियों  की हमेशा मैट्रिक की परीक्षा फीस माफ होती है, केवल प्रैक्टिकल फीस हमेशा उनसे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड लेता था, लेकिन इस वर्ष सैशन 2018 में 10वीं के विद्यार्थियों  से 1200 रुपए तथा 12वीं के दलित विद्यार्थियों से 1500 रुपए एकत्रित किए जा रहे हैं तथा लंबे समय से राज्य शिक्षण भलाई स्कीम के तहत वजीफा भी नहीं जारी किया गया। वजीफा लेने के लिए इन विद्यार्थियों  पर कठोर शर्तें लागू की गई हैं जिससे गरीब अभिभावकों को सर्टीफिकेट बनवाने के लिए अपनी मजदूरी छोड़कर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

जी.ए. टू डी.सी. को सौंपा ज्ञापन
नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द वजीफा जारी करवाने, आमदन सर्टीफिकेट स्कूल प्रमुखों से जारी करवाने तथा परीक्षा फीस माफ करवाने की अपील की। इस संबंधी जी.ए.टू डी.सी. को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर इन्द्रपाल सिंह, हरविंद्र सिंह, डा. रंजीत सिंह सैद मोहम्मद, शिव धालीवाल, राज सहोता, पार्षद परमिंद्र सफरी, दविंद्र सिंह, जसवीर सिंह, गुरनाम सिंह, गुरजाप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, लखवीर डाला, हरबंस सिंह, हैप्पी, जत्थेदार गुरमीत सिंह, जत्थेदार लवप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह, दीपू सहोता, नंद किशोर आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News