राज्यपाल ने निरंकारी भवन में हुए हमले की निंदा की

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 09:23 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर ने अमृतसर के एक निरंकारी भवन में धार्मिक समागम के दौरान किए गए ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए इसे घिनौनी और कायराना हरकत करार दिया है। बदनौर ने आज यहां कहा कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों के साथ निपटने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह लैस और समर्थ है क्योंकि पिछले दिनों के दौरान राज्य में आर.एस.एस के उपप्रधान ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा और आर.एस.एस नेता रवीन्द्र गोसाईं की हत्या करने वाले अपराधियों को पकडऩे में कामयाब हुई है। 

पंजाब में 1980 और 1990 के दौरान आतंकवाद के काले दिनों को याद करते हुए बदनौर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आतंकवाद का डटकर और सफलतापूर्वक मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी ताकतों को राज्य द्वारा बड़ी ही कठिनाई से हासिल की गई शांति और सुरक्षा भंग करने में सफल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी घिनौनी कोशिशों को असफल कर दिया जाएगा। बदनौर ने चंडीगढ़ पुलिस को चौकस रहने के लिए कहा ताकि चंडीगढ़ या इसके नकादीकी इलाकों में स्थित धार्मिक स्थानों पर शान्ति और सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News