अमृतसर ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए ग्रेनेड पर लगी थी पाकिस्तानी कंपनी की मुहर: कैप्टन

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 06:42 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में रविवार को राजासांसी स्थित अदलीवाला गांव में निरंकारी भवन पर आतंकी हमले के बाद आज सोमवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया। इस के बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि हमे अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है। पंजाब पुलिस किसी भी खतरे से निपटने के लिए सक्षम है। सीएम ने कहा कि लेकिन जांच पूरी होने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता।  ब्लास्ट में इस्तेमाल ग्रेनेड पाकिस्तान में बना था इस बात का खुलासा ग्रेनेड पर लगी पाकिस्तानी कंपनी की मुहर से हुआ।
PunjabKesari
कैप्टन ने कहा कि इस घटना को 1978 में हुई खूनी झड़प के साथ जोड़·कर न देखा जाए। उन्होंने बताया कि यह एक आतंकी हमला है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हैंडग्रेनेड मेन गेट से 60 फीट अंदर की ओर फेंका गया था। उन्होंने बताया कि घायलों को भी 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News