राहुल कांग्रेस अध्यक्ष तो बन सकते हैं, प्रधानमंत्री नहीं: केशव मौर्य

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 05:35 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष तो बन सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने की बात करते है, जो संभव नहीं।  

मौर्य ने सोमवार को गौरीगंज स्थित नवोदय स्कूल के कैंपस में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बन सकते है, क्योंकि वो एक परिवार से हैं। वह प्रधानमंत्री बनने की बात करते है, जो संभव नहीं। उन्होंने दावा किया है कि अमेठी का विकास योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ है। यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है। इससे पहले यहां की कोई सुध लेने वाला नहीं था। 

उन्होंने कहा कि जब समीक्षा की तो 13 ऐसे गांव मिले जिसमें 250 लोग थे। उनके लिए सड़कों की बात उनके सांसद ने कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने अमेठी की 55 सड़को में 35 करोड़ रुपया खर्च करके बनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा के सेंट्रल फंड का पैसा खर्च करने की जिम्मेदारी गांधी को होनी चाहिए थी, लेकिन इसकी चिंता केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको खेती किसानी का पता नहीं वो किसान का क्या विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी ने गरीबी हटाने की बात की थी। अमेठी की गरीबी क्यों नहीं हटी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से गांधी की 4 पीढ़ी की काली कमाई बेकार हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static