शिक्षकों की कमी को दूर करेंगे सेवानिवृत शिक्षक

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत शिक्षकों को लाया जाएगा। इन शिक्षकों को एक घंटें के लिए एक हजार रुपए दिया जाएगा। 

शिक्षा निदेशालय अल्पकालिक अवधि के लिए इनकी नियुक्ति करेगा। दरअसल, हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा मैनेजमेंट कमेटी फंड (एसएमसी फंड) को मंजूरी दी थी, जिसके तहत सभी स्कूलों के एसएमसी को पांच लाख रुपए सालाना फंड दिया जाएगा। इसी से सेवानिवृत शिक्षकों को तनख्वाह दी जाएगी। 

ज्ञात हो कि एसएमसी कमेटी का अध्यक्ष प्रिसिंपल होता है। इस फंड का 50 फीसदी पैसा मेंटेनेंस संबंधी कार्यों पर और बाकी 50 फीसदी पैसा एमएमसी इनीशियेटिव पर खर्च किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने कहा कि जिन स्कूलों में गणित, अंग्रेजी, साइसं व कॉमर्स से संबंधित विषयों पर शिक्षक नहीं है। वहां पर सेवानिवृत शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक को दिल्ली सीनियर या सेंट्रल स्कूल में टीचिंग में 5 साल का अनुभव अनिवार्य है। साथ ही एक सेवानिवृत शिक्षक सिर्फ 200 घंटें ही पढ़ा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News