ऊना की रुचि ने जीता प्रिंसैस ऑफ एशिया यूनिवर्स का खिताब, प्रदेश का किया नाम रोशन

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 03:21 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना सदर के मलाहत की युवती ने दवा कंपनी में काम करते हुए भी मॉडलिंग के क्षेत्र में खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। मंडी जिला में पुलिस विभाग में बतौर इंस्पैक्टर तैनात जीवन कुमार भाटिया की बेटी रुचि भाटिया ने जीरकपुर में हुए एक मॉडलिंग कांटैस्ट में प्रिंसैस ऑफ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीता है। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई मॉडल्स के साथ-साथ विदेशी मॉडल्स ने भी भाग लिया था।

जीरकपुर में संपन्न एशिया यूनिवर्स-2018 स्पर्धा में प्रिंसैस का टाइटल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रुचि भाटिया वर्तमान में बद्दी के मानपुरा में एक दवा निर्माता कंपनी में बतौर फार्मासिस्ट जॉब कर रही है। इससे पूर्व वह 2015 में अर्की में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस ब्यूटीफुल अर्की का खिताब भी जीत चुकी है। रुचि की मां एक गृहिणी हैं, जबकि छोटा भाई इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत है। रुचि के मुताबिक वह पिछले 5 साल से मॉडलिंग के क्षेत्र में है और उसने काफी मेहनत करते हुए कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर खिताब हासिल किए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News