इंदौरा में जनमंच में पहुंचीं 304 शिकायतें, 204 का किया निवारण

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 03:09 PM (IST)

इंदौरा : रविवार को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा के मैदान में प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। कार्यक्रम में कुल 304 शिकायतें पहुंची जिन में से प्री. जनमंच अवधि में प्राप्त कुल 105 शिकायतपत्रों में से 51 का निपटारा जनमंच से पूर्व कर दिया गया था जबकि 54 शिकायतपत्रों पर संबंधित विभागों द्वारा की जा रही है, वहीं रविवार को मौके पर पहुंची 199 शिकायतों में से 153 को शिक्षा मंत्री ने मौके पर निपटारा करते हुए शिकायतों के समाधान के लिए उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को 10 दिन में हल करने के निर्देश दिए।

जनमंच में मुख्य रूप से लोगों की सड़क, पानी एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का न मिलना विशेष तौर पर मुद्दा रहा। इसी दौरान मंत्री ने इन विभागों के उच्च अधिकारियों को फ टकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनमंच के माध्यम से लोगों के घरद्वार जाकर उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रयासरत है तथा जनमंच में अगर किसी भी तरह की कोई शिकायत पर विभागों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो विभाग के उच्च अधिकारियों पर गाज गिरना निश्चित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News