निकाय चुनावः मतदान पेटियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:08 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई गई। इसके बाद अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतदान पेटियों में कैद हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून में पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया। चुनावों के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस तैनात की गई थी। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान पेटियों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस फोर्स के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

इस संबंध में देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जितने भी स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना परिसर में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि मतगणना परिसर की तरफ भी भारी पुलिस बल तैनात की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static