इनोवा छीनने की घटना के बाद कथलौर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:39 PM (IST)

पठानकोट/भोआ(शारदा, अरुण): 3 वर्ष पहले 31 दिसम्बर 2015 की रात को पाक से आए 4 आतंकियों ने सरहदी गांव बमियाल के पास जिस तरह से एक इनोवा कार को हाईजैक कर ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी थी तथा बाद में स्थानीय वायुसेना स्टेशन में घुसकर आतंकी हमले की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से क्षेत्र व आस-पास अक्सर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के वाक्या सामने आए। गत 13 नवम्बर की रात्रि को भी जम्मू रेलवे स्टेशन पर पठानकोट के लिए एक इनोवा गाड़ी को हायर किया फिर जिले के अंतिम छोर पर बसे माधोपुर पुलिस नाके के पास गाड़ी में सवार चारों संदिग्धों ने चालक से इनोवा संदिग्ध परिस्थितियों में छीन ली व वहां से फरार हो गए।जिले को आगे जम्मू-कश्मीर से वैकल्पिक रूप से जोडऩे वाले कथलौर स्थित रावी दरिया पर भी आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि कोई गैर सामाजिक तत्व घुसपैठ न कर पाए। कथलौर नाके पर सी.सी.टी.वी. कैमरे से निगाह रखी जा रही है। पुलिस चौकी पुराना तारागढ़ में बस अड्डे के पास लगे 4 कैमरों में से एक कैमरा खराब मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News