अमृतसर ब्लास्टः राजनाथ से सुरक्षा अधिकारियों से की बैठक

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्लीः अमृतसर में रविवार को राजासांसी स्थित अदलीवाला गांव में निरंकारी भवन पर आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में आई.बी., रॉ और एम.एच.ए. के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि गत दिवस राजासांसी के समीप गांव अदलीवाल में हुए बम धमाके में 3 लोग मारे गए जबकि 22 लोग घायल हो गए थे। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस हमले की जांच की जा रही है। इस हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया था।  PunjabKesari

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमलावरों को पकडने के लिए पंजाब सरकार की जांच में उसकी पूरी तरह मदद की जाए। सिंह को बताया गया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक दल ने अपने जांच अधिकारियों और विस्फोटक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया है। भाषा वैभव 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News