कांग्रेस की नीतियों ने राज्य की शांति खतरे में डालीः बादल

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्य के अंदर शांति और सांप्रदायिक सदभावना को बढ़ रहे खतरे पर चिंता प्रकट की है। बादल ने कहा कि राजनीतिक फायदा लेने के लिए राज्य के कांग्रेसी नेता समाज के खिलाफ शक्तियों को बढ़ावा देकर पंजाब को फिर काले दिनों की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। प्रैस बयान जारी करते हुए बादल ने अमृतसर बम धमाके की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सदभावना को बढ़ रहे खतरे के खिलाफ कांग्रेसी शासकों और पंजाब के लोगों को लगातार सावधान करते आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि राज्य के शासक गुप्त तौर पर और कहीं-कहीं शरेआम उन तत्वों की मदद करते और पक्ष लेते आ रहे हैं, जिनका एजेंडा पंजाब के अंदर लोगों में धार्मिक बांटें डालना है। ऐसी गतिविधियों ने राज्य के अंदर स्थिति को बहुत ही खतरनाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज बढ़ रही हिंसा कांग्रेस पार्टी की संकुचित राजनीतिक मौकाप्रस्ती और इसकी बुरे अनसरों के साथ मेल-जोल का नतीजा है। बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने राज्य की शान्ति और सांप्रदायिक सदभावना को हमेशा प्रमुखता दी थी। बादल ने कहा कि पिछले 22 महीनों के दौरान राज्य भीतरी स्थिति ने एक खतरनाक मोड़ काटा है, जो कि आगे जा कर ओर भी भयानक रूप धारण कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News