पूर्व मंत्री ने साधा निशाना, बोले-महंगाई से निपटने में असफल रही केंद्र सरकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 10:56 PM (IST)

चिंतपूर्णी: पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई व बेरोजगारी से निपटने के लिए पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए लोकसभा चुनावों में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन एक भी वायदे पर केंद्र सरकार खरी नहीं उतरी।

प्रदेश सरकार भी विकास को गति देने में नाकाम
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश सरकार भी विकास को गति देने में असफल रही है। सड़कों की खस्ता हालत व स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश को नशामुक्त बनाने के दावे प्रदेश सरकार कर रही है, वहीं जयराम सरकार भांग की खेती को मान्य करने पर विचार कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि वह प्रदेश की जनता को बताए कि भांग की खेती से सरकार कौन सी जीवन सुरक्षित दवाई तैयार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News