विश्व कैडेट शतरंज - भारत के डी गुकेश और सविता श्री बने विश्व अंडर 12 चैम्पियन

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 09:36 PM (IST)

सेंटियागो, स्पेन, विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में भारत के दोहरी कामयाबी हासिल हुई है और भारत नें अंडर बालक और बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक हासिल करते हुए एक बार फिर यह साबित किया है की भारतीय शतरंज सही दिशा में अग्रसर है । भारत की ओर से डी गुकेश और सविता श्री नए विश्व चैम्पियन बनकर उभरे है । दो स्वर्ण पदक हासिल करते हुए टीम रैंकिंग में भी भारत 86 देशो के बीच भी दूसरे स्थान पर रहा । प्रतियोगिता में शामिल 851 खिलाड़ियों में से कुल 542 बालक और 309 बालिका खिलाड़ी शामिल हुई थी । 

डी गुकेश जे दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की दूसरे स्थान पर रहे रूस के मुरजिन वोलोदर से वह 1.5 अंक आगे रहे । उन्होने कुल 10 अंक बनाए जबकि रूस के मुरजिन वोलोदर 8.5 अंक के साथ दूसरे तो अमेरिका के निक्को चसीन 8.5 ही अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । 

सविता श्री नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया वह भी 10 अंको के साथ पहले स्थान पर रही । दूसरे स्थान पर रही उज्बेकिस्तान की ऊमीदा ओमनोवा 9.5 अंक जुटा सकी जबकि तीसरे स्थान पर रही रूस की एमिला जविवेवा 8 अंक बनाने में कामयाब रही । 

टीम में कोच के रूप में कपिल सक्सेना , प्रसन्नजीत दत्ता और अपराजिता कोरचिकर शामिल थे । 

 

अंडर 12  बालक वर्ग पदक विजेता 
1 Gukesh D IND 10.0 
2 Murzin, Volodar RUS 8.5 
3 Chasin, Nico USA 8.5 

अंडर 12 बालिका वर्ग पदक विजेता 
1 Savitha Shri B IND 10.0 
2 Omonova, Umida UZB 9.5 
3 Zavivaeva, Emilia RUS 8.0


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News