जनता के कार्य पहल के आधार पर निपटाएं अधिकारी : डी.सी.

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:22 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊके): जिले के समूह अधिकारी जिला मोगा को विकास के पक्ष से अग्रणी जिला बनाने के लिए पूरी तनदेही, लगन व ईमानदारी से कार्य करें तथा सरकार की ओर से शुरू की गई विकास नीतियों व लोक भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक लागू करने को यकीनी बनाएं। यह प्रेरणा डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के बैठक हाल में जिला अधिकारियों की बैठक दौरान दी। इस दौरान ए.डी.सी. (विकास) राजिन्द्रा बत्तरा भी मौजूद थे। 

डी.सी. संदीप हंस ने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं। इसलिए उनको जनता के कार्य पहल के आधार पर निपटाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी ड्यूटी मेहनत तथा जिम्मेदारी की भावना से निभानी चाहिए। डी.सी. ने अधिकारियों को अपने दफ्तर से संबंधित डाटा रोजाना अपलोड करने की भी हिदायत दी। बैठक में जिला विकास व पंचायत अफसर लखविन्द्र सिंह रंधावा, जिला शिक्षा अफसर प्रदीप शर्मा, इंचार्ज सिविल सर्जन डा. अरविन्द्रपाल सिंह गिल, बाल विकास व प्रोजैक्ट अफसर राणा गुरबिन्द्र कौर तथा समूह ब्लाक विकास व पंचायत अफसर आदि हाजिर थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News