यहां बंदरों के आतंक से घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:16 PM (IST)

गलोड़ : तहसील गलोड़ की पंचायतों के गांव बुधवीं, हटली, दरवोड़, रटेड़ा, गुरयाह, बदारन, खास गलोड़, हड़ेटा व गलोड़ बाजार में बंदरों के आतंक से सारे गांववासी परेशान हो चुके हैं। बंदरों का खौफ इस कदर है कि अभिभावक अपने बच्चों को अकेला स्कूल के लिए भी नहीं भेज पा रहे हैं। इसके साथ ही गांव में जिन लोगों के स्लेटनुमा मकान हैं, उनमें भी बंदर तोडफ़ोड़ करने सहित लोगों को नोचने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों रटेड़ा गांव में भी बंदरों द्वारा महिलाओं को नोचने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बंदरों की इन सभी हरकतों से परेशान होकर कमलजीत, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम चंद, रमेश चंद, नरेश कुमार, सतीश चंद, अश्वनी कुमार, जुल्फी राम व पवन कुमार आदि ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News