Kundli Tv- अक्षय नवमी का द्वापर युग से क्या है नाता ?

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 09:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शनिवार दिनांक 17.11.18 कार्तिक शुक्ल नवमी पर अक्षय नवमी मनाई जाएगी। इसी दिन से द्वापर युग प्रारंभ हुआ था। इस दिन विष्णु ने कूष्माण्डक नामक दैत्य को मारा था व उसके रोम से कूष्माण्ड की बेल हुई। शास्त्रनुसार कूष्माण्ड (पेठा) के पूजन से घर में शांति आती है। इस दिन कूष्माण्ड के दान श्रेष्ठ फल देता है। इस दिन गंध, पुष्प अक्षत से कूष्माण्ड का पूजन कर तुलसी का विवाह कराने से कन्यादान के समान फल मिलता है। तीर्थ में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है व राधा-कृष्ण की उपासना से सुख व वंश वृद्धि होती है। इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन करने से मनोवांछित इच्छा पूरी होती है। अतः इसे इच्छा नवमी भी कहते हैं। आंवला मधुर दांपत्य सबंध बनाने की औषधि है अतः अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री अखंड सौभाग्य पाती है और साथ ही आयु व संतान वृद्धि होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: सुबह दाहिने हाथ में जल, चावल, फूल लेकर संकल्प कर आंवले के पेड़ के नीचे पूर्वमुखी होकर "ॐ धात्र्यै नम:" मंत्र से आवाहन कर आंवले का धूप, दीप, पुष्प, गंध, नैवाद्य से षोडशोपचार पूजन करें। आंवले की जड़ में दूध गिराते हुए तर्पण करें। इसके बाद आंवले के तने पर मौली बांधें। चंदन-कपूर व गाय के घी का दीपक जलाएं और आंवले की आरती कर प्रदक्षिणा करें। इसके बाद घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में गुलाबी कपड़ा बिछाकर लक्ष्मी-नारायण व राधा-कृष्ण का चित्र व कूष्माण्ड रखकर विधिवत पूजन करें। गाय के घी का दीप करें, चंदन की धूप करें, रोली, अबीर गुलाल चढ़ाएं। लाल, सफ़ेद व गुलाबी फूल चढ़ाएं, आंवले चढ़ाएं। इन विशेष मंत्रों की 1-1 माला जाप करें। पूजन के बाद आंवले व कूष्माण्ड ब्राह्मण दंपत्ति को दान दें।
PunjabKesari
आंवला वृक्ष पूजन मुहूर्त: सुबह 07:00 से सुबह 08:00 तक।

स्पेशल सुबह का मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।
PunjabKesari
स्पेशल मध्यान का मुहूर्त: सुबह 11:20 से दिन 12:20 तक।

स्पेशल लक्ष्मी-नारायण पूजन मंत्र: ॐ पुष्कराक्षाय नमः॥

स्पेशल राधा-कृष्ण पूजन मंत्र: ॐ राधिकारमणाय नमः॥
PunjabKesari
स्पेशल कूष्माण्ड पूजन मंत्र: ॐ कूष्मांडगणनाथाय नमः॥

स्पेशल टोटके:
अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े चिरमी के बीज बेडरूम में छुपाकर रखें।

दांपत्य सुख में वृद्धि के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ा कुष्माण्ड चौराहे पर रख दें।

संतान हीनता से मुक्ति के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े सूखे आंवले का नित्य सेवन करें।
PunjabKesari
गुडलक के लिए: सूखा आंवला हाथ में लेकर "ॐ ह्रीं श्रीं ऐं क्ष्रौं नमः" मंत्र का जाप करें। 

विवाद टालने के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े कूष्माण्ड किसी भिखारी को दान करें।

नुकसान से बचने के लिए: काले कपड़े में बंधे 12 आंवले लक्ष्मी-नारायण मंदिर में चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े 2रु का सिक्का गल्ले में रखें।
PunjabKesari
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नीले पेन हाथ में लेकर "ॐ शिक्षाय नमः" मंत्र का जाप करें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: राधा-कृष्ण के चित्र पर कपूर से लौंग जलाकर धूप करें।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े काजल से लेफ्ट हैंड की हथेली पर तिलक करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
आपको भी सुनाई देती हैं कान में सीटियां तो ये वीडियो देखना न भूलें (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News