पंजाब सरकार के खिलाफ पेंशनर्ज का धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:22 PM (IST)

गोराया (मुनीश): पैंशनर्ज एसोसिएशन प्रांतीय कमेटी के नेतृत्व में मंडल गोराया के पैंशनरों ने मंडल दफ़्तर के सामने धरना दिया।

पॉवरकाम की मैनेजमेंट की पैंशनर्ज विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछली बार  बातचीत के दौरान जो मांगें मानी गर्इ थीं उन्हें अब तक लागू नहीं किया गया।  धरनाकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार इन मांगों की अनदेखा कर रही है और मुख्यमंत्री ने जो विधानसभा चुनावों के दौरान मांगों संबंधित वायदे किए थे, वे भी खोखले साबित हुए हैं। इस कारण बुज़ुर्ग पैंशनरों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। धरनाकारियों ने मांग की कि पॉवरकाम भी दूसरे राज्यों की तर्ज़ पर पैंशनरों को बिजली खपत में छूट दे। वक्ताओं ने कहा कि यदि पंजाब सरकार की तरफ से ये मांगें नहीं मानी गईं तो वे संघर्ष तेज करने को मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News