अलर्ट के बाद Action में जालंधर पुलिस, बस अड्डे की चैकिंग (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 12:42 PM (IST)

जालंधर (वरुण, जसप्रीत):  पंजाब में आतंकी गतिविधियां सामने आने और आर्इ.बी. के अलर्ट के बाद जालंधर की थाना माडल  टाऊन पुलिस की तरफ से बस अड्डे की चैकिंग की गई।

PunjabKesari

थाना 6 नंबर के एस.एच. ओ. ओंकार सिंह बराड़ की तरफ से डॉग स्क्वॉड के साथ बस अड्डे के चप्पे -चप्पे को खंगाला गया। एस.एच. ओ. ने बस में सफर करने वाले मुसाफिरों को भी जागरूक करते हुए कहा कि किसी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई लावारिस सामान दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। 

PunjabKesariबता दें कि इससे पहले भी जालंधर के मकसूदां थाने में आतंकवादियों की तरफ से तीन धमाके किए गए थे और इन धमाकों में आतंकवादी जाकिर मूसा का नाम सामने आया था। पंजाब के कई थाने में जाकिर मूसा के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। बीते दिनों पठानकोट में भी अज्ञात की तरफ से हथियारों के बल पर कार भी छीन ली गई थी, इस घटना को भी पुलिस आतंकवादी कार्रवार्इ के तौर पर देख रही। आई. बी. की तरफ से राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पुलिस भी चौकस हो गई है। 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News