भाजपा विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, वोटरों को पैसे बांटने का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 11:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से निकाय चुनाव में आचार संहिता के दौरान लोगों को पैसे बांटते राजनेताओं की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में भाजपा विधायक महिलाओं को पैसे बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्य में निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार-संहिता लागू है। इस दौरान आयोग के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक राजनीतिक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच आयोग की नजर से बचे भाजपा विधायक गणेश जोशी का वीडियो सामने आया है, जहां पर वह महिलाओं को 100-100 के नोट बांट रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा विधायक छठ पर्व मना रही महिलाओं को 100-100 के नोट बांट रहे हैं।

वहीं इस मामले पर देहरादून के जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और इसको लेकर भाजपा विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा विधायक ने आचार संहिता का मजाक उड़ा दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static