65% से कम हाजिरी वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन ने दिखाया बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 06:17 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):  झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित नेहरू कॉलेज के प्रबंधन ने कॉलेज में पढ़ने वाले करीब ढाई सौ से 300 छात्रों को उनकी 65% कम हाजिरी होने के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कॉलेज प्रबंधन की इस कार्यशैली से नाराज होकर असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की इस कार्यशैली से उनकी पढ़ाई चौपट हो गई है।  
PunjabKesari, College, Professor, Bahadurgadh
इस मामले में कॉलेज से जुड़े एक प्रवक्ता का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने 65% से कम हाजिरी वाले जिन छात्र-छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी रुचि पढ़ाई में न रहकर केवल बाहर घूमने की ही रही है। इसी के चलते कॉलेज प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को इनकी कम हाजरी के लिए समय-समय पर आगाह किया जाता रहा है।
PunjabKesari,  College, Route, Students
इसके बावजूद भी इन्होंने कॉलेज में नियमित आने की वजह लापरवाही करना ही बेहतर समझा। कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों को कॉलेज में बुलाकर लाने के लिए कहा है। ताकि उन्हें उनके बच्चों की दिनचर्या व कॉलेज से गैरहाजिर रहने की स्थिति से अवगत कराया जा सकें।
PunjabKesari,  College, Route, Students, Professor


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static