निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां में जुटा प्रशासन, 3 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 04:40 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में इस सप्ताह के अंत में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते नैनीताल जिले में नगर निगम, नगरपालिका सहित नगर पंचायतों में शासन-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया की जिले में 3 लाख 806 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 149 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें 366 मतदेय स्थल है। इसके साथ ही सारे जिले को 12 जोन में बांटा गया है, जिसमें मतगणना कर्मचारियों को 3 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों को सुरक्षा बलों के निर्धारित वाहनों से ही मतदेय स्थलों के लिए रवाना किए जाएंगे। 

वहीं डीएम ने बताया कि मतगणना के लिए नैनीताल जिले में 96 बेंच लगाई जाएगी ताकि समय पर परिणाम घोषित किए जा सके। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सारे जिले में चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static