गरीब लोगों पर पड़ती है जलघर के नलों का पानी बंद होने की मार

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:56 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): बिजली का बिल न भरने कारण पावरकॉम विभाग द्वारा ग्रामीण जलघरों की बिजली सप्लाई काट दी जाती है और गांवों के लोगों को जलघर की टूटियों का पानी मिलना बंद हो जाता है। जिस कारण लोग बेहद परेशान होते हैं, क्योंकि ज्यादा गांवों में धरती निचला पानी खारा, तेजाबी और शोरे वाला है, जो भयानक बीमारियां फैलाता है। 

जिला श्री मुक्तसर साहिब अधीन आते कई ऐसे गांव हैं, जिनकी तरफ पावरकॉम विभाग का लाखों रुपए बकाया खड़ा है। कई गांवों के जलघरों के कनैक्शन पावरकॉम विभाग ने काट दिए थे और फिर कहे-देखे से जोड़ दिए गए। जलघरों की टूटियों के पानी बंद होने की मार गरीब वर्ग पर पड़ती है, क्योंकि अमीर लोगों को तो बंद बोतलों वाला पानी पीने के लिए मिल जाता है। वैसे भी ऐसे लोगों के पास से नहरों-कस्सियों से पानी लाने के लिए साधन हैं और घरों में बड़े टैंक बनाए हुए हैं।

 गांवों की संख्या सिर्फ 241 है और जलघर इससे भी कम

देहाती मजदूर सभा के प्रांतीय नेता जगजीत सिंह जस्सेआना और जिला प्रधान हरजीत सिंह मदरसा ने सरकार से मांग की है कि जलघरों की मोटरों के बिल माफ किए जाएं। नेताओं का कहना है कि पावरकॉम के सर्कल श्री मुक्तसर साहिब अधीन 1 लाख 3 हजार ट्यूबवैलों वाली मोटरों के कनैक्शन हैं, जो मुफ्त चल रहे हैं परन्तु जिले में गांवों की संख्या सिर्फ 241 है और जलघर इससे भी कम हैं। इसलिए जलघरों को भी बिजली के बिलों से मुक्त किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News