UP की दलित राजनीति में उबाल की तैयारी, भीम आर्मी का देशव्यापी आंदोलन 6 से

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में तेजी से उभर रहे भीम आर्मी ने अपना दबदबा बनाना शुरु कर दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी दलित राजनीति में उबाल लाने लगी है, इसके लिए 6 दिसम्बर का दिन तय किया गया है जिस दिन बाबरी मस्जिद को गिराया गया था। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जेल में बद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर 6 दिसम्बर को देशव्यापी आंदोलन लाने की घोषणा की है।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के संबंध में जेल में बंद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और दलित नेताओं की रिहाई के लिए 6 दिसम्बर से आंदोलन शुरु किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने मुजफ्फरनगर में की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static