50 वाहनों के काटे चालान, दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों की ली तलाशी

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:23 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): प्रदेश भर में अपराधों को रोकने के लिए डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत चलाई जा रही चैकिंग मुहिम की कड़ी में पी.सी.आर. टीम कपूरथला ने शहर के विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी के दौरान बड़े स्तर पर वाहनों की चैकिंग करते हुए 50 के करीब वाहनों के चालान काटे।

जानकारी अनुसार एस.एस.पी. कपूरथला सङ्क्षतद्र सिंह के आदेशों पर जिलाभर में चल रही सर्च मुहिम के तहत पी.सी.आर. टीम के इंचार्ज भूपिंद्र सिंह रंधावा ने 30 के करीब पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर बस स्टैंड क्षेत्र, डी.सी. चौक, जालंधर रोड, सुल्तानपुर लोधी पर बड़े स्तर पर चैकिंग मुहिम चलाते हुए बिना कागजात घूम रहे 50 वाहन सवारों के चालान काटे।

इस दौरान कई वाहनों को इम्पाऊंड भी किया गया। वहीं इस पूरी मुहिम के दौरान दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों की जांच की गई तथा वाहन सवारों से उनके नाम व पते नोट किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News