कुशवाहा को लेकर BJP नेता का बड़ा बयान, कहा- उनके बाहर जाने से NDA को होगा नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 05:22 PM (IST)

पटनाः भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा के बाहर जाने पर एनडीए को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कुशवाहा का बिहार में जनाधार है। एनडीए को कुशवाहा को मना लेना चाहिए। 

सीपी ठाकुर ने कहा कि युद्ध के समय में सेना को मजबूत रखने की जरुरत होती है। राजनीति में प्रत्येक व्यक्ति का अपना योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा के अलग होने पर कुशवाहा समाज को अपने साथ लाने के लिए एनडीए को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। पार्टी को सलाह देते हुए ठाकुर ने कहा कि कुशवाहा की जो भी नाराजगी है उसको दूर कर देना चाहिए लेकिन उन्हें एनडीए से बाहर नहीं जाने देना चाहिए।

सीट बंटवारे पर बयान जारी करते हुए सीपी ठाकुर ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। इस मामले पर बैठकर बात की जा सकती है और इसे सुलझाया जा सकता है। वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच नीच शब्द को लेकर चल रही राजनीति पर बयान जारी करते हुए कहा कि उस लड़ाई को भी ठीक किया जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static