सलमान-कैटरीना से गांव बल्लोवाल के किसान परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 03:33 PM (IST)

लुधियानाः सलमान-कैटरीना की फिल्म भारत की शूटिंग गांव बल्लोवाल में हो रही है। पंजाब के इस छोटे से गांव बल्लोवाल की आबादी सिर्फ 2500 है।  यहां शूटिंग से ज्यादा चर्चा फिल्म के सैट की है। इसने अचानक ही एक छोटे से गांव को फिल्म सिटी में बदल दिया है।

फिल्म का सैट इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां भारत-पाक सीमा बनाई गई है। गांव में सारा दिन पाकिस्तानी आर्मी और उनकी गाडियां घूम रही हैं। यहां आने जाने वाले लोग भी पाकिस्तानी लिबास में नजर आ रहे हैं। ऐसे में गांववासी खुश होने साथ कहीं न कहीं चिंतित भी हैं।

उन्हें शूटिंग के लिए जमीन देने के बदले पैसे तो मिले पर वह खुलकर अपनी समस्या बताने से हिचकिचा रहे हैं। फिल्म के लिए किसानों की 19 एकड़ जमीन 85 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से 1 माह के लिए ली गई है।  फिल्म के लिए गांववालों की जमीन तो ले ली गई, परन्तु यदि शूटिंग लंबी हो जाती है तो किसानों को और पैसे दिए जाएंगे।  इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग ने गांव वालों को रोजगार भी दिया है। गांव के नौजवानों को 300 रुपए दिहाड़ी के हिसाब से सेट पर काम मिल रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News