पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंक का दूसरा नाम कहे जाने वाले अपराधी को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 03:21 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ हीरो को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त कुख्यात अपराधी के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक से पिरो की ओर जा रहा है। इसके चलते पुलिस ने उसे घेर लिया। इस दौरान पुलिस और अपराधियों में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके दो साथी कुंदन और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा साथी मौका देखकर वहां से फरार हो गया।

मनीष मूल रूप से जिले के बड़हरा थाना का रहने वाला था। वह भोजपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी मौत के बाद पुलिस का मानना है कि अब भोजपुर से अपराध का अंत हो जाएगा। बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में पेशी के दौरान मनीष सिंह आरा कोर्ट परिसर से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसने लगातार तीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static