नारकोटिक्स सैल के हाथ लगी बड़ी सफलता, चिट्टे सहित दबोची नशा सौदागर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 03:10 PM (IST)

इंदौरा (आशीष): कांगड़ा के एस.पी. संतोष पटियाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नारकोटिक्स सैल कांगड़ा के प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक महिला से चिट्टा पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। आरोपी महिला नशे की सौदागर है जोकि कई बार पुलिस को चकमा देती रही थी। पकड़ी गई महिला की पहचान शकुंलता उर्फ साहिबा पत्नी जसपाल निवासी भदरोआ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है।

महिला से 5.75 ग्राम चिट्टा बरामद
मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि नारकोटिक्स सैल की टीम ने गश्त के दौरान भदरोआ के पास एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा तो उसकी शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशीके दौरान महिला से 5.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी महिला पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। अब चौकी कंडवाल में आरोपी महिला पर 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नूरपूर के डी.एस.पी. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News