रैगुलर करने की मांग को लेकर अध्यापकों ने किया विधायक के आवास का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:03 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर फरीदकोट जिले के अध्यापकों ने  हलका विधायक के आवास के सामने धरना लगाकर घेराव किया। इस एक्शन का नेतृत्व मोर्चे के नेता सुखविन्द्र सिंह सुक्खी, प्रेम चावला, सर्बजीत सिंह, मुख्त्यार सिंह मत्ता, गुरदयाल भट्टी, सुखदर्शन सिंह, प्रदुमन पाल सिंह, जगसीर सिंह बराड़ व गगन पाहवा ने किया।
सांझा अध्यापक मोर्चे के कन्वीनर दीदार सिंह मुद्दकी, कुलविन्द्र सिंह मौड़, कुलदीप सिंह सहदेव, लखविन्द्र कौर, मनप्रीत कौर व कुलवंत सिंह चानी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि पंजाब के शिक्षा सचिव की गैर-संवैधानिक कार्रवाई और अध्यापक विरोधी नीतियां अध्यापकों को तीखे संघर्षों के लिए मजबूर कर रही हैं। इस मौके पर केशव आजाद, साहिलदीप, जतिन्द्र कुमार, रुपिन्द्र वर्मा, जगजीत सिंह, बलवंत सिंह, वीर इन्द्रजीत पुरी, अशोक कौशल, गुरमीत सिंह, सतेश भून्दड़ व कुलदीप सिंह चाहल ने भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News