उद्धव ठाकरे के आयोध्या दौरे का हो रहा विरोध, उठ रहे ये सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:00 PM (IST)

अयोध्याः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 व 25 नवंबर को आयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। जिसके चलते अयोध्या का संयुक्त व्यापार मंडल उनके दौरे का विरोध कर रहा है। इस पर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष जनार्दन पांडे ने कहा कि अब तक उद्धव ठाकरे कहां थे। महाराष्ट्र में शिव सैनिकों द्वारा उत्तर भारतीयों को डंडे से मार कर पीट-पीट कर भगाया गया तब कहां थे उद्धव ठाकरे, आज उन्हें उत्तर भारतीयों की याद आई है।

उन्होंने कहा कि 18 सांसद वाली शिवसेना पार्टी अगर दलित एक्ट के मुद्दे पर समर्थन कर सकती है तो अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं डाला। जनार्दन पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इनकी छवि खराब हो रही है, ये महाराष्ट्र में हारने की पोजीशन में हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश में राजनीति चमकाने के लिए अयोध्या आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त व्यापार मंडल के कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे को काले झंडे दिखाएंगे। संयुक्त व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से अपील भी की है कि वह शिवसेना के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static