UP: बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों ने अपनाया ईसाई धर्म, जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:12 AM (IST)

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब गाजीपुर में 30 हिंदू परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। इस खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासन गंभीरता से जांच करने में जुट गया हैं।

मामला खानपुर क्षेत्र के जल्दीपुर, बुढवल और नेवादा गांव का है। यहां के रहने वाले करीब 30 हिंदू परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। इन घरों में ईसा मसीह की फोटो रखी हुई है। इन गांव के कई घरों के बाहर ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह क्रूस दिखाई दे रहे हैं। सभी हिंदू परिवार ईसा मसीह की तस्वीर व दर्म अपनाने वाली बात पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इन परिवार के बच्चों ने ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में जाने और उनकी पूजा करने की बात को स्वीकारा है। लोगों का कहना है कि बीमारी और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए वे सब ईसाई प्रर्थना सभा में गए हुए थे। 

बता दें कि विगत दिनों जौनपुर में भी बड़ी सख्यां में हिंदू परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static