रोहतांग दर्रे व लाहौल घाटी में गिरे बर्फ के फाहे, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 06:36 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे सहित कुल्लू-मनाली की ऊंची पहाडिय़ों और लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे में अभी तक 1 फुट तक ताजा हिमपात हुआ है जबकि दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी है। वहीं रोहतांग व मढ़ी सहित पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल सोलंग और गुलाबा में बर्फ की चादर बिछ गई है।
PunjabKesari
दूसरी ओर लाहौल के बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, बड़ा व छोटा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ झील सहित सभी चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।
PunjabKesari
उधर, मौसम को ध्यान मे रखते हुए मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-स्पीति मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सोमवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम ऊंची चोटियों  पर बर्फबारी  शुरू हो गई। बहरहाल इस बर्फबारी का मनाली आने वाले पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News