ATP Finals: इस्नर को हराकर जोकोविच की विजयी शुरूआत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:00 PM (IST)

लंदन: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सत्र के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स में अमेरिका के जॉन इस्नर को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हरा विजयी शुरूआत की है। करियर के रिकार्ड छठे एटीपी फाइनल्स खिताब के लिए खेल रहे जोकोविच ने इस्नर के खिलाफ लगातार सेटों में जीत दर्ज की जहां इससे पहले इसी गुगा कुएर्टेन ग्रुप में जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने बिना बेजा भूलें करते हुए मारिन सिलिच के खिलाफ जीत दर्ज की जो उनकी सिलिच के खिलाफ लगातार छठी जीत थी।
sports news, tennis news hindi, ATP Finals, World No.1, Novak Djokovik, tennis tournament, Sixth ATP Finals
लंदन के ओटू एरेना में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने इस्नर की तीन बार सर्विस ब्रेक की और एक भी ब्रेक अंक नहीं गंवाया। सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच में केवल छह बेजा भूलें की और पहले सर्व पर 86 फीसदी अंक बटोरे और लगभग एकतरफा अंदाका में मैच जीता। 32 वर्षीय जोकोविच ने कहा, मैच बहुत बढिय़ा था, मुझे तीन बार इस्नर की सर्विस ब्रेक का मौका मिला, यह आसान नहीं था लेकिन मैंने सही समय पर सही खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News