#Me Too मामले में बढ़ रही भाजपा नेता की मुश्किलें, पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 02:35 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मीटू मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता संजय कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने ई-मेल के द्वारा देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती को शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एसएसपी ने शिकायत की जांच एसपी देहात सरिता डोभाल को सौंप दी है। वहीं सरिता डोभाल ने कहा कि उनकी बात फोन पर पीड़िता के साथ हुई है। इसके साथ ही पीड़िता ने 1-2 दिन के भीतर देहरादून आकर बयान दर्ज करवाने की बात कही है। एसपी ने कहा कि पीड़िता के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मोर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्यपाल से भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने प्रदेश के संगठन मंत्री संजय कुमार पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static