सिंपल मेकअप में भी दिखें Glamour, फॉलो करें बस 3 स्टेप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 12:25 PM (IST)

अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं तैयार होने में बहुत समय लगाती हैं क्योंकि उन्हें ड्रेस के साथ परफेक्ट मेकअप भी चाहिए और ट्रैंडी हेयरस्टाइल भी, लेकिन परफेक्ट मेकअप तभी होगा जब आप स्टेप बाए स्टेप करेंगी क्योंकि जरूरत से ज्यादा व गलत मेकअप आपको अजीब व भद्दा दिखा सकता है। सिंपल सॉबर मेकअप से भी आप ग्लैम लुक पा सकती हैं, बस आपको मेकअप टूल्स का सही व स्टैप वाइज इस्तेमाल करना आना चाहिए। आज हम आपको आसान व जल्दी होने वाले मेकअप टिप्स बताते हैं जो आपको ग्लैम लुक देंगे। 

1. ब्रश अप  (BRUSH UP)
परफेक्ट मेकअप के लिए सही फेस ब्रश चुनना जरूरी है। इसके लिए आपको चाहिए।
PunjabKesari
स्किन ब्रशः फाऊनडेशन ब्रश, ब्लैंडर, फेस पाऊडर और बड़ा व छोटा चिक ब्लशर।

आई ब्रशः आई शेडो के लिए एंजल ब्रश। 
PunjabKesari
इसके अलावा आपकी मेकअप किट में होना चाहिए आईलाइनर , आईब्रो ब्रश, लिप ब्रश।

कैसे करें मेकअप
स्किन टोन से मैच करती फांउनडेशन अपलाई करके ब्रश से अच्छे से समज कर लें फिर फेस पाऊडर व लास्ट में चिक ब्लशर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आईब्रो पेंसिल, आईलाइनर व आई शेडो अप्लाई करें।

2. लिप सर्विस है बहुत जरूरी 
लिपस्टिक के बिना मेकअप कंप्लीट नहीं होता। अगर आप सिर्फ लिपस्टिक लगाती हैं तो भी चेहरे पर एक अलग शाइन दिखाई देती है। लिपस्टिक पेंसिल का इस्तेमाल करें, फिर लिपस्टिक लगाएं। लिप पर पहले बॉम लगाना ना भूलें। इससे माइश्चराइजर बरकरार रहेगा।  
PunjabKesari
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले लिप बॉम लगा लें फिर लिप पेंसिल से आउटलाइनिंग कर लें। लास्ट में ब्रश से लिपस्टिक अप्लाई करें और लांग लास्टिंग रखने के लिए हल्का सा मैचिंग आई शैडो अप्लाई करें। 

3. लास्ट टच
लास्ट टच में हल्के पिंक या मैचिंग स्किन टॉन से ब्लश करें। आप ब्राऊन ब्रोंज से कोटयोर भी कर सकते हैं। 

नोटः क्लीनअप करना ना भूलें
दिन भर मेकअप करने के बाद इसे रात को रिमूव करना ना भूलें। इससे स्किन रीफ्रेश हो जाती है। आप टी ट्री ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन ज्यादा ऑयल व फंगस इंफैक्शन से बची रहेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static