बैरीकेडों का घेरा तोड़ विधायक आदिया के घर पहुंचे उत्तेजित अध्यापक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:43 AM (IST)

होशियारपुर, (जैन): पंजाब सरकार के अध्यापकों के प्रति नकारात्मक रवैये से खफा आज जिला भर से आए अध्यापकों ने मॉडल टाऊन स्थित शामचौरासी क्षेत्र के विधायक पवन कुमार आदिया की कोठी के बाहर धरना दिया। इससे पहले मॉडल टाऊन स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में रैली करने के उपरांत प्रमुख अध्यापक नेता पिं्र. अमनदीप शर्मा, सुखदेव डांसीवाल, जतिन्द्र सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरजिन्द्र मंझपुर, जसबीर सिंह, अजीव द्विवेदी व विकास शर्मा के नेतृत्व में जब अध्यापकों ने विधायक आदिया की कोठी की तरफ कूच किया तो वहां तैनात भारी संख्या में पुलिस द्वारा बैरीकेड खड़े कर सुरक्षा घेरा बनाया गया था। लेकिन उत्तेजित अध्यापक बैरीकेडों का घेरा तोड़ आदिया की कोठी तक पहुंचने में सफल रहे। 
अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकार समूचे अध्यापक वर्ग के साथ धक्केशाही कर रही है। एस.एस.ए./रमसा अध्यापकों के वेतन में 75 फीसदी तक कटौती कर उनका शोषण किया जा रहा है। आवाज उठाने वाले नेताओं पर मामले दर्ज कर उनके तबादले किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News