IL&FS ने शुरू किया संपत्तियों का मौद्रीकरण, 2 इकाइयों में हिस्सेदारी बिक्री आरंभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्लीः अपनी संपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रयासों के तहत संकटग्रस्त IL&FS  ने सोमवार को IL&FS सिक्योरिटीज र्सिवसेज तथा आईएसएसएल सेटलमेंट एंड ट्रांजेक्शन र्सिवसेज में हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल र्सिवसेज (आईएलएंडएफएस) के बोर्ड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को इस पर हुई प्रगति और आगे के कदमों पर रिपोर्ट सौंपी है। 

मंत्रालय ने आगे यह रिपोर्ट एनसीएलटी को सौंपी है। कर्ज के बोझ से दबी कंपनी ने कहा कि जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड का लक्ष्य एक या अधिक योजनाओं के जरिये आईएलएंडएफएस समूह के मामलों का निपटान कुछ उपायों के जरिये करना है। इसमें संपत्ति का विनिवेश भी शामिल है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News