साड़ी हो या गाउन, ड्रेस के हिसाब से चूज करें ईयररिंग्स

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 06:04 PM (IST)

वेस्टर्न हो या ट्रेडीशनल, ओवर ऑल लुक की ग्रेस तब और बढ़ जाती है, जब उसके साथ एक्सेसरीज वियर की हो। एक्सेसरीज वियर करने का मतबल ये नहीं है कि आप भारी-भरकम ज्वेलरी से पूरी तरह लद जाए। आजकल लड़कियां एक्सेसरीज के नाम पर हल्का-सा नेकपीस व ईयररिंग्स कैरी करना ही पसंद करती हैं। आप नेकपीस की अपेक्षा केवल ईयररिंग्स पहन कर भी स्टाइलिश नजर आ सकती है। आज हम आपको डिफरेंट ड्रेस के साथ ईयररिंग्स कैरी करने के आइडिया देंगे।

PunjabKesari

ड्रेस के हिसाब से चूज करें ईयररिंग्स स्टाइल 
1. बोल्ड लुक के लिए बिग साइज के ईयररिंग्स का चुनाव करें, जो वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों के साथ सूट करेंगे। 

PunjabKesari

2. गाउन व ड्रेस आदि के साथ डायमंड या पर्ल के बड़े टॉप्स ट्राई करें, ये आपको डीसेंट लुक देंगे।  

PunjabKesari

3. रेगुलर वियर के लिए मिड लेंथ हैंगिंग ईयररिंग्स पहनें। ये काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। 

PunjabKesari

4. शोल्डर लेंथ ईयररिंग्स पहनकर ग्लेमरस नजर आ सकती है जिन्हें आप गाउन या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती है।  

PunjabKesari

5. मिस मैच लुक का इन दिनों खूब ट्रेंड है जिसके लिए आप वेस्टर्न वियर के साथ फुल साइज झुमके पहनें। 

PunjabKesari

6. भीड़ में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनना चाहती हैं तो ईयर कफ पहनें। 

PunjabKesari

7. सुपर स्टाइलिश लुक के लिए केवल एक कान में एक्सट्रीम लेंथ और गले से नीचे तक के ईयररिंग्स पहनें।

PunjabKesari

8. फंकी लुक के लिए आप फुटवियर्स, फ्रूट्स और एनिमल शेप के ईयररिंग्स भी पहन सकती है। 

PunjabKesari

9. साड़ी या एथनीक ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स या बड़े साइज के झूमके ट्राई करें। 

PunjabKesari

10. साड़ी या ट्रेडीशनल ड्रेस के साथ स्टड्स भी काफी सूट करते है जो क्लासी लुक देते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static