पुलिस की बड़ी कार्रवाईः वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में पकड़े 2 अफगानी

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 04:38 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस ने वीजा मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में 2 अफगानी नागरिकों को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें 1 सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का भी आदेश दिया है। 

जानकारी के अनुसार, खुफिया विभाग की और से रविवार को दोनों अफगानी नागरिकों को लालकुआं से पकड़ा गया। विभाग के निरीक्षक दीपक भट्ट ने बताया कि वह नैनीताल घूमने के लिए आए थे और यहां आकर व्यापार करने लगे। इसके साथ ही उनके पास पर्यटक वीजा और वैध पासपोर्ट भी पाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। 

इसके साथ ही आरोपियों के नाम सदुल्लाह नूरानी और नुरूल्लाह नूरानी है। वह हल्द्वानी के पास लालकुआं क्षेत्र में एक होटल में रह रहे थे। वहीं खुफिया विभाग को जानकारी मिलने पर रविवार को दोनों के दस्तावेजों की जांच की गई। विभाग की ओर से विदेशी अधिनियम के तहत होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static