गांव बलमगढ़ के मुक्तसर माइनर में पड़ी 15 फुट की दरार

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 12:41 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): गांव बलमगढ़ में मुक्तसर माइनर में दरार पड़ गई, जिस कारण किसानों द्वारा अभी 1-2 दिन पहले ही बीजी गई गेहूं के खेत में पानी भर गया। पानी भरने से  किसानों का काफी नुक्सान हो गया। बलमगढ़ के किसानों बलदेव सिंह, जसविंद्र सिंह, भुपिंद्र सिंह, सुरिंद्र सिंह, हरबंस सिंह, बलराज सिंह व गुरदीप सिंह ने बताया कि उक्त रजबाहा गांव के बिल्कुल नजदीक पुल के पास टूटा है व लगभग 15 फुट की दरार पड़ गई।

उन्होंने कहा कि 50 एकड़ जमीन में पानी भर गया व किसानों ने खुद ही रजबाहे की झाल के पास से पानी बंद कर दिया ताकि और नुक्सान न हो। नहर विभाग के अधिकारियों को इस संबंधी सूचना दे दी गई है, परंतु अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। किसानों का कहना था कि अब उन्हें दोबारा जुताई करके गेहूं बीजनी पड़ेगी। पता चला है कि अब किसानों को पानी की अधिक जरूरत न होने कारण रजबाहे में लगे मोघे बंद कर दिए गए थे, जिस कारण पानी का स्तर ज्यादा हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News