नवविवाहिता की मौत मामले में आया नया मोड़, ससुराल पक्ष के 6 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 09:36 PM (IST)

चम्बा: पांगी घाटी की रेई पंचायत में एक नवविवाहिता की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। किलाड़ (पांगी) थाना पुलिस ने रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ससुराल पक्ष के 6 लोगों में सास, ससुर, जेठों व ननदों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते अक्तूबर माह में कबायली क्षेत्र पांगी घाटी की रेई पंचायत में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी थी लेकिन मृतका के पिता महेंद्र ने आशंका जताई थी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसको आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। 6 माह पहले मोनिका कुमारी ने रेई निवासी संजीव कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था लेकिन विवाह के कुछ समय पश्चात ही उसे प्रताडि़त करना आरंभ कर दिया गया।

पंचायत रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है शादी
सूत्रों के अनुसार संजीव कुमार व मोनिका कुमारी की शादी पंचायत रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, जिस कारण भी पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा होता था। इस दिशा में पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर महेश दास पुत्र डोली राम निवासी रेई, गुड्डी पत्नी महेश दास, मेहर दत्त व संजीव कुमार निवासी रेई, शीला कुमारी व फिल्मु पुत्री महेश दास गांव रेई को प्रारंभिक जांच के पश्चात हिरासत में ले लिया है। पांगी थाना के प्रभारी बुद्धि सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सभी आरोपियों को चम्बा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News