मुक्तसरः नौकरी के बहाने ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 03:51 PM (IST)

मुक्तसरः पंजाब में मुक्तसर जिले की थाना सिटी मलोट पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के कथित आरोप में 2 व्यक्तियों के विरूद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। कथित आरोपियों में एक अकाली पार्षद का पुत्र है । 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मलोट के विपन कुमार ने बताया कि टेक चंद तथा अकाली पार्षद बिशंभर दास के बेटे आशीष कुमार ने उसकी बहन को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे सात लाख की मांग की तथा किश्तों में चार लाख 20 हजार रुपया ले लिया।  

लंबे समय तक उसकी बहन को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने दोनों व्यक्तियों से पैसे वापस करने को कहा। दोनों ने उन्हें पैसा देने से मना कर दिया । विपन कुमार ने कहा कि बड़ी मुश्किल से उसे एक लाख 20 हजार रुपए वापस कर दिए तथा तीन लाख देने से मना कर दिया। सिटी पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद टेक चंद तथा आशीष कुमार के विरूद्ध धोखाधडी करने के आरोप में 420, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 213 दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News