भारत के 5 सबसे खतरनाक Dam, नजारा देखकर थम जाएंगी सांसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 12:08 PM (IST)

पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए नदियों पर बांध बनाएं जाते हैं। दुनिया में कई बड़े-बड़े और अमेजिंग बांध बने हुए हैं, जिन्हें देखने के लोग दूर-दूर से आते हैं। मगर आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बांध के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी भी सांसें थम जाएगी।
 

1. Salaulim Dam
Salaulim नदी पर बने इस पुल को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस जगह पर आप अपना पूरा दिन गुजार सकते हैं क्योंकि इसे एक टूरिस्ट स्पॉट बना दिया गया है। इसके आसपान कई झरने बनाए गए हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।

PunjabKesari

2. Sardar Sarovar Dam
गुजरात के नर्मदा नदी पर बने इस पुल को देखने के लिए भी टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं। इस पास टूरिस्ट के लिए एक खास स्पॉट भी बनाया गया है। रात के समय जगमगाती लाइट्स के साथ तो यह डैम और भी खूबसूरत दिखने लगता है।

PunjabKesari

3. Srisailam Dam
कृष्णा नदी पर बनाया गया यह डैम भी बहुत बड़ा है। यह डैम अब तेलंगाना में मौजूद है। आसपास के पहाड़ी इलाकों को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

PunjabKesari

4. Idukki Dam
केरल के इस बांध को देखकर आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बांध आपको ज्यादा विदेशों में ही देखने को मिलेंगे। इस आसपास का नजारा भी काफी खूबसूरत लगता है।

PunjabKesari

5. Tehri Dam
खूबसूरत पहाड़ों और हरियाली से घिरा भागीरथ पर बना यह बांध भी बेहद खूबसूरत है। इसे भारत का सबसे ऊंचा बांध माना जाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static